लखनऊ : नगर निगम फ्लाई ओवर के नीचे वेंडिंग और गेमिंग जोन बनाएगा। इसके लिए शहर के सभी वेंडिंग जोन का दोबारा सर्वे किया जाएगा। वेंडिंग जोन में सभी पटरी दुकानदारों को जगह मिलेगी. बुधवार को बाला कादर स्थित कैंप कार्यालय में मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वेंडिंग जोन को लेकर मेयर ने की अहम बैठक. मेयर ने नगर निगम क्षेत्र के सभी वेंडिंग जोन का सर्वे कराने को कहा. यह भी निर्देश दिया गया कि सभी फ्लाईओवरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक फ्लाईओवर के नीचे कहां वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है और कहां गेमिंग जोन बनाया जा सकता है। हर जोन में कम से कम एक मॉडल वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसमें शौचालय, पानी, पार्किंग, कूड़ेदान आदि आवश्यक जन सुविधाएं की व्यवस्था की जाएगी। जिन वार्डों में वेंडिंग जोन बनाया जाएगा, वहां के पार्षदों से चर्चा की जाएगी। एक वेंडिंग सर्वे सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा, जिसमें विक्रेता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता और वेंडिंग जोन आदि दर्ज होगा। इस पर वह अपनी फीस जमा कर सकेंगे। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, सभी नगर निगम अभियंता, कर अधीक्षक व पूर्व पार्षद राम कृष्ण यादव मौजूद रहे.