Posted By : Admin

National Cinema Day : मात्र 99 रुपए में आज देख सकेंगे सिनेमाघरो में फिल्में , ऐसे करे बुक

भारत में आज यानी 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सिनेमाघरों से लोगों को सस्ते में फिल्में देखने का लाभ दिया जाता है। इस तरह आप आज सिर्फ 99 रुपये चुकाकर नई फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। भारत में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघर लोगों को सस्ते दाम पर फिल्में देखने का मौका दे रहे हैं। अगर आप इन घरेलू फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो यह दिन बर्बाद नहीं करना चाहिए। आप बुकमायशो, पेटीएम आदि से सस्ता मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोल्स, मिराज और डिलाइट सहित देश भर में 4,000 से अधिक स्क्रीन ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस समारोह में भाग लेने के लिए हाथ मिलाया है।

ऐसे करे सस्ते मूवी की टिकट बुक

ऑनलाइन टिकट बुक (Book Movie Ticket Online) करने के लिए आप बुक माई शो, पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज आप कौन सी फिल्म देखना चाहते हैं, उसे प्लेटफॉर्म पर चुनें और अपनी पसंदीदा सीट चुनकर भुगतान करें। इस तरह आप घर बैठे ही ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कर सकेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रत्येक सिनेमा हॉल का टिकट शुल्क उसके स्थान और टैक्स के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है। ऐसे में टिकट बुक करने से पहले यह जांच लें कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर किस सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत कितनी है।

Share This