Posted By : Admin

Lucknow : मिशन शक्ति के चौथे चरण का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को अपने सरकारी आवास मिशन शक्ति के चौथे चरण (4.0) का शुभारंभ किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति 4.0 को लेकर कहा कि यह महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने के बारे में है.

मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करने के बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा विशेष फोकस महिला सुरक्षा पर रहेगा ताकि महिलाएं सुरक्षित रहें. यदि कोई अपराधी महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालता है तो अपराधी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

इसलिए पूरे प्रदेश में अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी अपराधी महिलाओं की सुरक्षा में खलल न डाल सके, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया. महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली की शुरुआत मुख्यमंत्री आवास से की गई है और यह रैली 5 कालिदास मार्ग से निकलकर उदादेवी चौराहा, क्लार्क अवध, केजीएमयू चौराहा, कोनेशर मंदिर, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी.

Share This