Posted By : Admin

Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से 235 भारतीयों का एक और जत्था पहुंचा दिल्ली

हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है, जहां इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 212 भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंचा था, आज 235 भारतीयों का एक और जत्था दिल्ली पहुंचा है.

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भारतीयों को लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की दूसरी उड़ान शुक्रवार शाम लगभग 5.35 बजे तेल अवीव के लिए उड़ान भरी। आपको बता दें कि इजराइल में करीब 18000 भारतीय फंसे हुए हैं, भारत सरकार ने बुधवार को मिशन’ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, 212 नागरिकों का पहला जत्था चार्टर्ड फ्लाइट से शुक्रवार सुबह भारत पहुंचा. इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए पहली उड़ान गुरुवार देर शाम 212 लोगों को लेकर बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची।

बता दें कि भारत सरकार उनकी वापसी का खर्च उठा रही है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि इस समय इजराइल में करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं.

Share This