Posted By : Admin

UP : भदोही पुलिस की बडी कार्यवाही 13 किलो सोने के बिस्किट के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए हैं. दो तस्करों के कब्जे से सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं जबकि एक तस्कर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। तीनों आरोपी 1 कार से सोना और बिस्कुट की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान जो पुलिसकर्मी पीछे थे, वे तीनों कार छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया और उनके कब्जे से 8 करोड़ के सोने के बिस्किट बरामद किए.

आरोपी सोने के बिस्कुट की तस्करी कर रहे थे

भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि 3 लोग एक कार से भारी मात्रा में तस्करी के सोने के बिस्किट ले जा रहे हैं. जहां से निर्देश मिले वहां जांच और बैरियर लगाए गए। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी और पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की. भदोही कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर कार सवार लोग कार छोड़कर भाग गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से भागे महाराष्ट्र निवासी राहुल और दीपक नाम के दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया.

Share This