Posted By : Admin

Prayagraj: भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग , ये है वजह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई है. सेना के हेलीकॉप्टर को उतरता देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. वहा भारी भीड़ जमा हो गई. अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया. तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग का मामला सामने आया है। प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास अचानक हेलीकॉप्टर उतरता देख लोग चौंक गए।

चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी सक्रिय हो गये. तुरंत सेना की इंजीनियरिंग यूनिट के लोगों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने होलागढ़ पहुंचकर चीता हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच की। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज आ रहा था. इसी दौरान इसमें खराबी आ गयी।

Share This