मध्य प्रदेश में पहली बार सपा और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन के तहत सपा को सात सीटें देने पर सहमति बनी है, जबकि दो अन्य सीटों पर विचार किया जा रहा है. इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते होने की संभावना है.एमपी में पिछले विधानसभा चुनाव में एसपी ने बिजावर सीट जीती थी, जबकि छह सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. उनकी मुख्य लड़ाई दूसरे नंबर की सीटों पर बीजेपी से थी. 2003 के विधानसभा चुनाव में सपा के सात विधायक जीते। इस बार गठबंधन के तहत सपा ने 10-12 सीटें मांगी थीं. इस मुद्दे पर सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और कांग्रेस एमपी प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बीच कई दौर की बातचीत हुई.
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, एसपी को रीवा, दतिया, पन्ना और छतरपुर जिलों में सात सीटें दी जाएंगी। सपा ने दो और सीटों पर दावा किया है. यह दावा कांग्रेस आलाकमान के सामने भी पेश किया जा चुका है. वहीं से अंतिम निर्णय लिया जायेगा. एक प्रमुख भारतीय नेता ने कहा कि कांग्रेस नवरात्रि में उम्मीदवारों की जो सूची जारी करेगी, उसमें सपा को दी गई सीटों के उम्मीदवार भी शामिल होंगे.