Posted By : Admin

Lucknow News : मदरसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मिलेगी शिक्षा

लखनऊ : मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को आगामी तकनीकों में प्रशिक्षित करने के साथ-साथ इन संस्थानों को मुख्यधारा के शैक्षिक विकास से जोड़ने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत मदरसों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता में शिक्षा मॉड्यूल पेश कर रही है। हालांकि, मदरसा शिक्षकों के एक संगठन ने कहा कि अगर सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है तो उसे स्कूलों में मानव संसाधन उपलब्ध कराने जैसे जरूरी इंतजाम करने होंगे.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री अंसारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी अत्यधिक आशाजनक भविष्य की प्रौद्योगिकियों के बारे में बताने के लिए एक अनूठी पहल की है। हां।” उन्होंने कहा, ”इसके तहत चार अक्टूबर को एक विशेष अभियान चलाया गया.”

अंसारी ने कहा, सरकार ने एक वेबसाइट www.teamupai.org बनाई है और इस पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता, भविष्य में मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर इसके प्रभाव और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

Share This