मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने दशहरा, धनतेरस और दिवाली के अवसर पर सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश जारी किये हैं. सूर्यास्त से सूर्योदय के बीच विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो इसके लिए वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी क्षेत्रों को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली मिले.
पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने इस आशय का आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप दशहरा, धनतेरस व दिवाली पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
चेयरमैन ने कहा है कि फिलहाल नवरात्र के मौके पर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहतर हो और सभी क्षेत्रों को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली मिले, इसके लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से सूर्योदय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठों एवं धार्मिक स्थलों पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति करें।