प्रदेश में भाजपा के जिलेवार दलित सम्मेलनों का सिलसिला मंगलवार से शुरू होगा। पश्चिमी क्षेत्र में पहला सम्मेलन मंगलवार को होगा, जिसका आयोजन हापुड में किया गया है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले महिला सम्मेलनों का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को बुलंदशहर में होने वाले महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को अनुसूचित जाति महासम्मेलन हापुड के आनंद विहार मैदान में होगा। ब्रज क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन 19 अक्टूबर को नुमाइश मैदान अलीगढ़ में होगा। जबकि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का सम्मेलन 28 अक्टूबर को कानपुर में, काशी क्षेत्र का सम्मेलन 30 अक्टूबर को प्रयागराज में और गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन 3 अक्टूबर को गोरखपुर में होगा। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में अवकाश क्षेत्र सम्मेलन होगा। सम्मेलनों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद ब्रजलाल के अलावा पूर्व सांसद व प्रवक्ता जुगल किशोर, एमएलसी लालजी निर्मल शामिल रहे. मंगलवार को होने वाले सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री बेबीरानी मौर्य, असीम अरुण और गुलाब देवी समेत दलित वर्ग के अन्य सांसद मौजूद रहेंगे.