Posted By : Admin

राइस मिल से निकल रहे प्रदूषण से जनता परेशान , प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

UP :ग़ाज़ीपुर जिले के इचौली गांव के निवासी चावल मिल को लेकर काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिव शक्ति ट्रेडर्स नामक राइस मिल अवैध रूप से संचालित हो रहा है. राइस मिल के कारण प्रदूषण से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. दिन हो या रात, आसमान से काली राख बरस रही है। राख की बारिश से लोग बीमार पड़ रहे हैं. ज़ोग की अन्य में जलन निदेशक गुबात हो गया है। राइस मिल से निकलने वाले शोर-शराबे ने लोगों की आजादी छीन ली है। इचौली गांव की परमिता दर्द बांटते हुए आंसू बहाती हैं। बुजुर्ग वशिष्ठ नारायण कहते हैं, “चावल मिल के कारण प्रदूषण फैल रहा है. खुले में रखे घरेलू बर्तनों पर काली राख जैसी मोटी परत जमा हो जाती है.”

लोगों ने राइस मिल के खिलाफ प्रदर्शन किया

जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई। परिणाम तिगुना था. ग्रामीणों का आरोप है कि राइस मिल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राइस मिल बिना मानकों को पूरा किये संचालित हो रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर 26 मई 2023 को उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ने राइस मिल के खिलाफ जांच की।

जांच में पाया गया कि शिव शक्ति ट्रेडर्स राइस मिल कंपोजिट स्कूल के पास घनी आबादी में बनाया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी गाज़ीपुर को दी रिपोर्ट में बताया कि राइस मिल बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। साथ ही विभागीय प्रपत्र भी उपलब्ध नहीं है. हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई की.

Share This