लखनऊ : डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है पिछले एक सप्ताह से रोजाना डेंगू के 30 से 35 नए मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। मंगलवार को डेंगू के 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस साल अब तक मंगलवार के आंकड़ों को मिलाकर डेंगू मरीजों की संख्या 1234 तक पहुंच गई है.
सीएमओ डाॅ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 36 मरीज मिले हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है. आलमबाग में पांच, इंदिरानगर, अलीगंज, सरोजनीनगर में चार-चार, ऐशबाग, हजरतगंज, चौक, बाजारखाला, कैसरबाग और चिनहट में तीन-तीन, माल में डेंगू का एक मरीज मिला है। वहीं, सीएमओ और मलेरिया विभाग की एक टीम ने 1720 घरों और उसके आसपास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण करने के लिए कुल नौ भवन मालिकों को नोटिस जारी किया है।