Posted By : Admin

UP News : श्री अन्न महोत्सव का आयोजन करेगी योगी सरकार , किसान होगें सम्मानित

यूपी की योगी सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए ‘श्री अन्य महोत्सव’ का आयोजन करने जा रही है. इसके साथ ही सरकार राज्य स्तरीय मोटा अनाज कार्यशालाएं भी आयोजित करेगी. लखनऊ में होने वाले इस महोत्सव में मोटे अनाज के उत्पादन के लिए अच्छा काम करने वाले प्रदेश के किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

बता दें कि मंडल के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के किसान शामिल होंगे. श्री अन्न महोत्सव के पहले दिन प्रदेश के छह मंडलों के किसान किसान कार्यक्रम में भाग लेंगे। जबकि दूसरे दिन पांच मंडलों के किसान लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम के आखिरी दिन यानी तीसरे दिन सात मंडलों के किसान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. श्री अन्न महोत्सव के पहले दिन लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आज़मगढ़ और देवीपाटन मंडल के किसान भाग लेंगे। जबकि दूसरे दिन (28 अक्टूबर) को कार्यक्रम में सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद मंडल के किसान भाग लेंगे. कार्यक्रम के आखिरी दिन फूड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज और मीरजापुर मंडल के किसान लखनऊ में होंगे. बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले श्री अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने करीब 40 फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे.0

Share This