साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण अक्टूबर महीने में है. यह चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है और यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा। यह साल का एकमात्र ग्रहण है जो भारत में दिखाई देगा। चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार 28 से 29 अक्टूबर 2023 के बीच लगेगा। जिसकी कहानी कल दोपहर से शुरू होगी. चंद्र ग्रहण काल और सूतक काल शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है। इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना होगा. साथ ही कुछ गलतियों से भी बचना चाहिए.
ये गलती चंद्र ग्रहण के दौरान ना करें
चंद्र ग्रहण के दौरान संक्रमण से बचने के लिए भोजन और पानी में तुलसी के पत्ते मिलाए जाते हैं। ताकि ग्रहण के दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणें खाने-पीने की चीजों को खराब न कर दें। लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और बहुत कष्ट उठाना पड़ता है।
-चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी तुलसी के पौधे को न छुएं. इस तुलसी की न तो पूजा करें और न ही इस तुलसी को जल चढ़ाएं। चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी को कभी नहीं छूना चाहिए।
– चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्तों को छूने की गलती न करें. बेहतर होगा कि इन तुलसी के पत्तों को चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले ही रख लें, ताकि ग्रहण से पहले इन्हें भोजन और पानी में मिलाया जा सके। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। मां लक्ष्मी की नाराजगी कई आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकती है।