लखनऊ : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी में दुर्गा प्रतिमाओं के जुलूस और मूर्ति विसर्जन के लिए रूट डायवर्जन की सलाह जारी की है। दशहरे के मौके पर शहर में ट्रैफिक के कारण लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. ऐसे में इस दौरान राजधानीवासियों को इन सड़कों से गुजरने से बचना चाहिए.
बता दें कि मंगलवार को लखनऊ के 4 घाटों पर 133 मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. वहीं, 76 स्थानों पर जुलूस निकाले जायेंगे. ऐसे में जनता को यातायात के दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है.
यहां रूट डायवर्जन रहेगा
अयोध्या से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसें कामता तिराहा से गोमती नगर की ओर डायवर्ट की जाएंगी, यहां से वे समता मुल्क, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाजिल, क्लार्क अवध से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग अपने गंतव्य तक जा सकेंगी।
-सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज एवं सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का ब्रिज, शाहमीना, डालीगंज ब्रिज, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी और उपरोक्तानुसार बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होते हुए वापस आएंगी।
चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील, सहारागंज स्थित संकल्प वाटिका होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड की ओर से आने वाला यातायात गोमती नदी तटबंध से झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोमती नदी पुल को पार कर डालीगंज पुल या आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात कैसरबाग बस स्टैण्ड अथवा सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से वर्सिट्यम मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहे से समथर पेट्रोल पंप तक बाएं और दाएं मुड़कर निशातगंज और डालीगंज पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज ब्रिज या क्लार्क अवध, चिरैयाजिल होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा।
हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।