Posted By : Admin

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 38 नए मरीज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से त्रस्त हो गई है। यहां लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं. प्रतिदिन कम से कम 30 से 35 मरीज देखे जाते हैं। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 38 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मलेरिया और चिरनहुनिया का प्रकोप भी बढ़ गया है. हर दूसरे मरीज को वायरल बुखार है। इनमें से अधिकतर मरीज अस्पताल में भर्ती हैं

बता दें कि क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. प्रतिदिन 30 से 35 मरीज देखे जाते हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक डेंगू फैल गया है। राजधानी के पॉश इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. आलमबाग के चंदरनगर इलाके में सबसे ज्यादा पांच डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं, हजरतगंज, अलीगंज, आलमबाग, इंदिरानगर, चिनहट, कैसरबाग, चौक, सरोजनीनगर, बाजार खाला में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन उन्हें अब भी तेज बुखार है.

Share This