Posted By : Admin

आपनी तिजोरी से ये चीजें तुरेंत कर दें बाहर , वरना हो जाएंगे बर्बाद

हर व्यक्ति चाहता है कि उसे कभी धन की कमी न हो और उसकी तिजोरी धन से भरी रहे। वास्तु शास्त्र में तिजोरी को लेकर भी कुछ टिप्स बताए गए हैं। उनका कहना है कि खजाने से जुड़े इन वास्तु टिप्स को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपको कभी भी धन हानि का सामना न करना पड़े। धन की देवी कही जाने वाली मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है, वह कभी भी एक जगह पर ज्यादा समय तक नहीं रुकती हैं, ऐसे में तिजोरी से वास्तु दोष आपके घर नकारात्मकता लेकर आता है जिससे रुष्ट होकर मां लक्ष्मी चली जाती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को तिजोरी में रखना अशुभ माना जाता है, ये चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं, इसलिए अगर आपने अपनी तिजोरी में ये चीजें रखी हैं तो आज ही निकाल बाहर कर दें। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वे चीजें जिन्हें आपको तिजोरी में रखना अशुभ माना जाता है

काला कपड़ा अशुभ होता है

हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है। किसी भी धार्मिक कार्य, पूजा अनुष्ठान, विवाह आदि में काले कपड़े पहनना या काले कपड़े दान करना वर्जित है। काला रंग शोक का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तिजोरी में कभी भी पैसे काले कपड़े में लपेटकर न रखें। आप चाहें तो लाल वस्त्रों का प्रयोग कर सकते हैं

परफ्यूम न रखे

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिजोरी में इत्र रखना अच्छा नहीं माना जाता है। तिजोरी में इत्र रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसके कारण तिजोरी कभी नहीं भरती और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

आइना भी न रखे

कई लोग तिजोरी में शीशा रखते हैं। लेकिन वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि तिजोरी में लगा शीशा वास्तुदोष का कारण बनता है, जिससे तिजोरी में रखा पैसा पल भर में खत्म हो जाता है। अगर आपने तिजोरी में शीशा रखा है तो आज ही इसका समाधान कर लें।

Share This