प्याज की फसल आने में करीब एक माह का समय बचा है। ऐसे में प्याज ने लोगों की आंखों में आंसू लाना शुरू कर दिया है. एक हफ्ते में लगातार प्याज के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं.
दिल्ली में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यही स्थिति एनसीआर के शहरों में भी है. फिलहाल प्याज की कीमतों में कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज का आयात काफी कम हो गया है.
आजादपुर सब्जी मंडी में प्याज थोक में 40-45 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, नवरात्रि के दौरान प्याज की कीमत में गिरावट आई है क्योंकि इस दौरान लोग प्याज का कम इस्तेमाल करते हैं। वहीं, जैसे ही यह नवरात्रि खत्म हुई, मांग बढ़ गई और कीमतें भी बढ़ गईं.