आजम के परिवार के जेल जाने के बाद उनके करीबियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. आयकर विभाग ने रामपुर में छह से अधिक लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी ठेकेदारों का उल्लेख है। वह लंबे समय तक सपा नेता आजम खान से जुड़े रहे.
आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह शहर में सपा नेता के करीबी ठेकेदारों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान वहां हंगामा हो गया. टीम लगातार लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.
सपा नेता आजम खान काफी समय से आयकर विभाग के निशाने पर हैं. पिछले माह विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खां और चमरौवा के सपा विधायक नसीर अहमद के खिलाफ अभियान चलाया था। करीब साठ घंटे की छापेमारी के बाद टीम वापस चली गयी. इसके बाद आयकर विभाग की एक टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का दौरा किया.
अब आयकर विभाग ने सपा नेता के करीबी ठेकेदारों पर निशाना साधा है। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की छह टीमों ने शहर में ठेकेदारों के यहां छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के माला रोड स्थित सपा नेता के करीबी ठेकेदार फरहत अली खान के ठिकानों पर छापेमारी की.