गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1950 से गीता प्रेस ट्रस्ट से जुड़े हुए थें उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में शुक्रवार की रात शहर के सिविल लाइंस स्थित हरिओमनगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्रस्टी के तौर पर सम्मानित किया था.
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (28 अक्टूबर) को बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल जी का अत्यंत दुखद निधन। पिछले 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और संपूर्ण गीता प्रेस परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.