Posted By : Admin

Lucknow : सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी और रक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती आज पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित कर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट समेत बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई।

मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे

रैली हजरतगंज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म होगी. इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.

सुबह सात बजे राजभवन परिसर के मुख्य भवन से रन फॉर यूनिटी रैली की शुरुआत की गयी. रैली राजभवन से शुरू होगी और अलग-अलग मार्गों से होते हुए राजभवन स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर समाप्त होगी। रैली में राजभवन के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और विश्वविद्यालयों के शिक्षक, अधिकारी और छात्र भाग ले रहे हैं.

Share This