सुहागनें आज सुबह से व्रत रख रही हैं, जो शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद समाप्त होगा। वहीं, देशभर में आज शाम 7 बजे से 9 बजे तक चांद दिखाई देगा.
जो पूर्व-उत्तर दिशा के बीच देखा जाएगा. वहीं, अगर मौसम की गड़बड़ी के कारण चंद्रमा नहीं दिखाई देता है, तो शहर के अनुसार, चंद्रमा के दर्शन के दिए गए समय पर पूर्व-उत्तर दिशा में चंद्रमा को अर्घ देकर व्रत पूरा किया जा सकता है।
वहीं यह व्रत इसलिए भी खास है क्योंकि आज बुधवार है. ज्योतिषियों का कहना है कि आज के ग्रह-नक्षत्रों से सर्वार्थसिद्धि, सुमुख, अमृत और कुलदीपक योग बन रहा है। करवा चौथ पर ऐसा चतुर्माहयोग पिछले 100 साल में नहीं बना।
ये है करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त
पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 05:34 बजे से शाम 06:40 बजे तक
पूजा की अवधि- 1 घंटा 6 मिनट
अमृत काल- शाम 07:34 मिनट से 09:13 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- संपूर्ण दिन व रात्रि