Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, UP की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

ताजा खबर उत्तर प्रदेश के सत्ता के गलियारे से है, जहां समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. इसका संकेत बुधवार को लखनऊ में हुई सपा की प्रदेश कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने दिया, इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी तैयारी 80 सीटों पर पूरी है लेकिन हम भारत गठबंधन में हैं और गठबंधन का मकसद बीजेपी को हराना है. .

इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर करीब तीन घंटे तक चली बैठक में बूथ कमेटियों के गठन की रणनीति भी बनी. बुधवार को सपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन हुआ. और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता।

जिसमें तय किया गया कि चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति क्या होगी? इसी बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि हम अभी भी इंडिया अलायंस में हैं, हमारी तैयारी सभी 80 सीटों पर है, इंडिया अलायंस का लक्ष्य बीजेपी को हराना है, लेकिन हम कम से कम 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Share This