देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. चार बार के सांसद और दिग्गज सपा नेता रवि प्रकाश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है.
उन्होंने अखिलेश यादव को भेजे पत्र में कहा कि लखीमपुर खीरी में पार्टी की आंतरिक स्थितियों के कारण मैं काम करने में असमर्थ हूं. इसलिए मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया.
रवि प्रकाश वर्मा का इस्तीफा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे.