उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, जहां सरकार ने दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते का ऐलान किया है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के तौर पर बोनस दिया है.
बोनस के तौर पर 6908 रुपये दिए जाएंगे, साथ ही चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा. वहीं, प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा, जानकारी के मुताबिक योगी सरकार अपने अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को ऊंची दर से महंगाई भत्ता देगी. वहीं, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर प्रति माह करीब 300 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक अधिकतम बोनस राशि सात हजार रुपये हो सकती है. आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था, वहीं अब योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी. महंगाई भत्ते की घोषणा से राज्य कर्मचारियों का DA 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा. डीए बढ़ोतरी का फायदा 10 लाख सरकारी कर्मचारियों, 8 लाख शिक्षकों और पेंशनभोगियों को मिलेगा.