Posted By : Admin

कोरोना संकट को जून में नियंत्रित कर लेंगे – योगी आदित्यनाथ

लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन संकट को दूर करने के लिए लागातार मेहनत कर रहे है । वह अपनी टीम 11 के साथ रोज़ बैठक करके रोज़ की गतिविधियों का जायजा लेते है वही अपने मंत्रियों व अन्य अधिकारियों के साथ भी चर्चा करते हैं। मुख्यम्नत्री ने ‘कोरोना संक्रमण काल सजगता से सफलता’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में वेबनियर के जरिए कहा कि कोरोना संकट को जून में काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। इसके लिए पूरी टीम लगी है।

उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिकों कामगार में संक्रमण से जूझने की क्षमता है। वह मेहनत कर पसीना बहाता है। इसलिए सक्रंमित होने पर छह सात दिन में कोरोना निगेटिव में आता है, सामान्य लोग 14 से 20 दिन में ठीक होते हैं। जो लोग श्रमिकों के हित में राजनीत कर रहे है अगर उन्हें इनकी चिंता होती तो पलायन को रोका जा सकता था। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं वह भोगेंगे। अब तक 22 लाख मजदूर यूपी आ चुके हैं। सबका सम्मान के साथ ख्याल रखा जा रहा है। राज्य कर्मचारियों के भत्तों के खत्म किए जाने व इससे चुनाव में नुकसान के बाबत सवाल पर सीएम ने कहा कि हार जीत की नजर से वह निर्णय नहीं लेते लोकमंगल की भावना से वह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया की स्वायत्ता के पक्षधर हैं, लेकिन खबरों की विश्वसनीयता भी जरूरी है।

Share This