Posted By : Admin

UP में 31 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश में लोगों को आसान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चल रही है. इन योजनाओं के तहत प्रदेश में अब तक आठ करोड़ लाभार्थियों में से 4.15 करोड़ लाभार्थियों के ये कार्ड बनाये जा चुके हैं। ऐसे में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं.

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में वार्डों में शिविर लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस कार्य की निगरानी के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नोडल टीमें गठित की हैं।

Share This