Posted By : Admin

Ayodhya Deepotsav : घर बैठे भी श्रद्धालु कर सकेंगे दीपदान, जानें क्या है तरीका

अयोध्या में 11 नवंबर को  भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने उन लोगों के लिए भी सुविधाएं प्रदान की हैं जो इसमें शामिल नहीं हो सकते। पर्यटन विभाग ने अयोध्या के बाहर के लोगों को दीपदान की सुविधा दी है. इसके लिए पवित्र अयोध्या ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे भी इस दीपोत्सव के महाकुंभ में दीपदान कर सकेंगे.

दीपोत्सव के बाद संस्कृति विभाग दीये और प्रसाद भेजेगा

संस्कृति विभाग ने तय किया है कि जो लोग दीपोत्सव के दौरान दीपोत्सव के लिए दीपक बुक कराएंगे, वे दीपोत्सव के बाद दिए गए पते पर दीपक, प्रसाद और सरयू जल का प्रसाद भेजेंगे। इस ऐप के जरिए श्रद्धालु घर बैठे इस दीपदान में शामिल हो सकेंगे.

कैसे कर सकते है दीपदान

विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश के मुताबिक, होली अयोध्या ऐप एंड्रॉइड और एप्पल स्टोर्स पर उपलब्ध है। जो भी श्रद्धालु दीपदान करना चाहता है वह इस ऐप को डाउनलोड कर एक निश्चित राशि देकर अपना दीपदान बुक कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक या एक से अधिक दीये भी बुक कर सकता है, बुक किये गये दीये की संख्या की कोई सीमा नहीं है. इसके बाद जो भी दीये बुक होंगे, उन दीयों को जलाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन लेगा और पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की रहेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल होकर दीपदान कर सकते हैं

Share This