Posted By : Admin

Dhanteras 2023 : PM मोदी ने धनतेरस पर देशवासीयों को दी बधाई

आज धनतेरस का त्योहार है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने देशभक्तों को बधाई दी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है।

इसके साथ ही धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खरीदना भी शुभ माना जाता है। इस मौके पर लोग सोना, चांदी, झाड़ू, बर्तन जैसी चीजें भी खरीदना पसंद करते हैं।

धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा, ”स्वास्थ्य और खुशी के अवसर पर देश के मेरे परिवार के सभी सदस्यों को धनतेरस की शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से हम सभी सदैव स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले।”

Share This