Posted By : Admin

UP News : सपा नेता पूजा शुक्ला पर दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

समाजवादी पार्टी की फायरब्रांड नेता पूजा शुक्ला के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पूजा शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास के सामने पिछले 5 दिनों से लखनऊ में डायल 112 की महिला कर्मचारियों द्वारा चल रहे धरने से जुड़ी तस्वीरों वाला एक पोस्टर लगाया था. वहीं,  इस मामले पर पूजा शुक्ला का कहना है कि सरकार और यूपी पुलिस को जो करना है करे, मेरे हौंसले नहीं टूटेंगे।

पूजा शुक्ला का कहना है कि सीएम आवास के बाहर पोस्टर लगाने का मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि डायल 112 और महिला कर्मचारियों के विरोध का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच सके. एक तरफ उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार नारी वंदन कार्यक्रम की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ उसी सरकार में महिलाओं को इको गार्डन में कैद कर दिया गया.

Share This