बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री सनी लियोनी ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए व गंगा आरती में भी शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।
दर्शन पूजन के बाद पूर्व IAS अभिषेक सिंह के साथ किए गए अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सनी लियोनी कहा कि हर काम करने का पैशन होना चाहिए। दिल से किया जाने वाला हर काम अच्छा होता है। उन्होंने कहा अगर मौका मिला तो धार्मिक फिल्में करूंगी लेकिन इस तरह की फिल्में बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए।
सनी लियोनी अपनी काशी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि चाय पिओ और गंगा के नाम के साथ बनारसी पान भी खाओ. उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपना जुनून भी जाहिर किया. विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए शुभकामनाएं।
अपने एल्बम के बारे में अभिषेक सिंह ने कहा कि इसके गाने युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर फिल्माए गए हैं. उन्होंने मस्ती भरे गाने खुद लिखे, कंपोज किए और गाए।
अभिषेक सिंह ने बताया कि उनका मन शुरू से ही फिल्मों में काम करने का था. कोई मंच नहीं मिला. उनका कहना है कि जीवन में सपने देखना चाहिए और उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।