Posted By : Admin

Air Pollution : दिल्ली में कम नही हो रहा प्रदूषण का कहर ,AQI पहुंचा 331

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है, जहां सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 331 दर्ज की गई जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी को दर्शाती है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 19 नवंबर को दिल्ली के आसपास के इलाकों के वायु प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

बता दें कि सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इसके साथ ही विजिबिलिटी 1500 मीटर है. दिल्ली में AQI जहांगीरपुरी में 395, पंजाबी बाग में 388, रोहिणी में 381, नेहरू नगर में 376, आनंद विहार में 364, सोनिया विहार में 359, पटपड़गंज में 358 दर्ज किया गया है.

वहीं, दिल्ली के पूसा, विवेक विहार, नोएडा सेक्टर-1, दिलशाद गार्डन और लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कई मामले सामने आए हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब होने लगी और अब हवा की गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गई है.

Share This