Posted By : Admin

गर्मी का सितम जारी, बांदा व प्रयागराज में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। मंगलवार को बांदा और प्रयागराज में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि झांसी और आगरा में यह 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी से बेहाल जनजीवन को अभी दो दिन यह ग्रीष्म लहर बर्दाश्त करनी होगी। लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने 29 व 30 मई को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में तेज धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी परिवर्तन की वजह से होगा। राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार 28 मई से ही मौसम बदल सकता है।

सोमवार को प्रदेश का सबसे गरम स्थान प्रयागराज और बांदा रहे। लखनऊ और आसपास के इलाकों में बुधवार को सुबह से छिटपुट बदली छाई रही। मगर दिन चढ़ते ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

Share This