Posted By : Admin

UP की आरक्षित सीटों पर बसपा की नजर , 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए मंडल प्रभारियों को निर्देश

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अब बहुत कम समय रह गया है। वहीं सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए मायावती के नेतृत्व में बसपा ने नई रणनीति शुरू कर दी है. इस बार बसपा की नजर उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 आरक्षित सीटों पर है.

दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने दो आरक्षित सीटें नगीना और लालगंज अपने नाम की थीं. वहीं अन्य आरक्षित सीटों पर बसपा बहुत कम अंतर से हार गई. ऐसे में अब मायावती इन आरक्षित सीटों को जीतने के लिए नई रणनीति बना रही हैं और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पार्टी के भीतर से ही उम्मीदवारों की तलाश कर रही हैं.

पार्टी ने बनाई नई रणनीति

बसपा प्रमुख फिलहाल इन दिनों पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के जिलों में वार्डवार बैठकें कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं और आगे की रणनीति पर विचार कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की आरक्षित सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के मंडल प्रभारियों को लगातार आरक्षित सीटों पर कैंप लगाकर जनता से जुड़ने का निर्देश दिया है.

Share This