Posted By : Admin

हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर जरूरतमंद को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पात्रों का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने और यदि किसी के पास यह कार्ड नहीं है तो उसका बड़े संस्थानों में इलाज कराने का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर जरूरतमंद के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जायेगी.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने 300 लोगों की समस्याएं सुनीं

सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने जनता दर्शन में लगभग 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक समाधान के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्वयं मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और उनकी बात बड़े धैर्य से सुनने के बाद उनकी याचिकाओं को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि सभी कष्ट दूर किये जायेंगे.

पीड़ित महिला ने सीएम योगी से लगाई गुहार

जनता दर्शन में पहुंची एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बेटी गंभीर रूप से बीमार है. इस पर सीएम योगी ने उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा. महिला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। मुख्यमंत्री ने आसपास मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला या बेटी को पहले केजीएमयू, लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराएं और तुरंत इलाज शुरू करें. इसमें जो भी खर्च आएगा, उसका आकलन अस्पताल से कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उक्त महिला का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जो जरूरतमंद आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएं।

Share This