दिल्ली-एनसीआर रविवार को भी प्रदूषण की धुंध में लिपटा हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, शनिवार के मुकाबले प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली में AQI लेवल 421 था. इसके बाद इसमें तेजी कम हो गई. एयर बुलेटिन में AQI बेहद खराब पहुंच गया. एजी मीडिया संवाददाता ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली का समग्र AQI 385 दर्ज किया गया। आनंद विहार में 427, बवाना में 428, द्वारका में 387, पूसा में 381, लोधी रोड में 305, एयरपोर्ट टी3 में 363 और आरकेपुरम में एक्यूआई 398 दर्ज किया गया जो अब गंभीर श्रेणी में है।
NCR में AQI पर ताजा अपडेट
इसके अलावा एनसीआर में भी AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है. नोएडा में 346, ग्रेटर नोएडा में 324, गाजियाबाद में 344, गुरुग्राम में 301 और फरीदाबाद में AQI 382 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में मौसम बेहद खराब रहेगा. 26 से 28 नवंबर के बीच यह बहुत खराब रहेगा। अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब रह सकता है.