Posted By : Admin

UP : लोकसभा चुनाव से पहले RLD को लगा झटका, तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन दिग्गज नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने पार्टी के संगठन मंत्री और पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.रालोद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने रालोद के संगठन मंत्री और कार्यालय प्रभारी पर अल्पसंख्यकों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद युवा आरएलडी सचिव अमित कुमार पटेल ने भी पार्टी छोड़ दी.

अमित कुमार पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग किसी भी तरह की समस्या या स्थिति में फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं.’ उनका फोकस सिर्फ इस बात पर है कि वो कैसे सुर्खियों में बने रहें. उन्होंने अपनी पार्टी छोड़ने के फैसले का कारण यही बताया. एक के बाद एक तीन नेताओं के इस्तीफे पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के सहयोगी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेन्द्र चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Share This