Posted By : Admin

UP के कई जिलो में बारिश का अलर्ट जारी , जनिएं मौसम का पूरा हाल  

उत्तर प्रदेश में साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत के साथ ही तापमान लगातार गिरता जा रहा है. मौसम ठंडा हो रहा है और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। 1 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के शहर नोएडा, गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों जैसे मेरठ हापुड में भी प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में जल्द बारिश की संभावना है. उम्मीद है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी.

बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिसंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव भी आएगा और बारिश से ठंड भी बढ़ेगी। मानसून विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है वो हैं-
झाँसी, महोबा
हमीरपुर, जालौन
कानपुर देहात,कानपुर
फ़तेहपुर,उन्नाव
रायबरेली,अमेठी
लखनऊ,बाराबंकी
फैजाबाद,चित्रकूट
कौशांबी,प्रयागराज
वाराणसी, आज़मगढ़, जौनपुर

Share This