Posted By : Admin

दिव्यांगजनों की पेंशन को 300 से बढ़ाकर हमने 1000 रुपए किया : मुख्यमंत्री योगीे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगों को जब भी अवसर मिला है, उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ऋषि अष्टावक्र, मध्यकालीन संत सुकरात, वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग और जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य इसके उदाहरण हैं। चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में हमारे पैरा एथलीटों ने 111 पदक जीते हैं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का प्रदर्शन हमेशा सामान्य नागरिकों से बेहतर होता है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में दिव्यांगों को सम्मान देने के लिए विकलांग की जगह एक नया शब्द दिव्यांग दिया.

सीएम योगी ने रविवार को कहा. शकुंतला मिश्रा ने राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में देश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम लागू किया था. साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी इस अधिनियम को पूर्ण रूप से अपनाया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए धनराशि बढ़ा दी है. सबसे पहले दिव्यांगों को 300 रुपये प्रति माह पेंशन की सुविधा मिलती है. फिलहाल हमने इसे बढ़ाकर 1000 रुपये मासिक कर दिया है. आज प्रदेश के लगभग 10 लाख दिव्यांगजनों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है।

Share This