Posted By : Admin

UP : तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस ने बदली रणनीति ,प्रदेश में नए सिरे से जन आंदोलन करेगी शुरू

तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब पार्टी प्रदेश में नया जनआंदोलन शुरू करेगी। इसके तहत फ्रंटल संगठन अलग-अलग मोर्चों पर काम करेंगे। मुख्य समिति पदयात्रा समेत अन्य जन आंदोलन संबंधी कार्यक्रम शुरू करेगी.

इसको को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस की कोशिश है कि किसी तरह उत्तर प्रदेश में नई सियासी जमीन तैयार की जाए. इसके लिए पार्टी की ओर से जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में सम्मेलन किए जा रहे हैं.

अल्पसंख्यक वर्ग भी रचनात्मक गतिविधियों के जरिए मुसलमानों के बीच पैठ बना रहा है। दलितों को लुभाने के लिए दलित गौरव संवाद कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम के तहत सपा, रालोद समेत विभिन्न दलों के तमाम नेता कांग्रेस में शामिल हुए.

Share This