कोविड काल के बाद एक्शन जॉनर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस कर रही हैं, पहले ‘पठान’, फिर ‘गदर 2’, फिर ‘जवान’ और अब ‘एनिमल’। वहीं इन सभी फिल्मों में दर्शकों को एक्टर का एक्शन करना काफी पसंद आया. इस शैली की सफलता को देखते हुए, निर्माता अब नए साल में आलिया भट्ट के साथ शुरुआत करते हुए अभिनेत्रियों के साथ एक्शन फिल्में बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
चर्चा है कि वो बैक-टू-बैक दो एक्शन फिल्में करने वाली हैं। पहली है धर्मा प्रोडक्शंस की ‘जिगरा’ और दूसरी है यशराज फिल्म्स की एक अनटाइटल्ड फिल्म, जिसका कनेक्शन यशराज के स्पाई यूनिवर्स से होगा, जिसमें आलिया के साथ शरवरी वाघ नजर आ सकती हैं। बता दें फिल्म में आलिया के किरदार में कोई रोमांटिक एंगल नहीं है, बल्कि वह अपने भाई की रक्षा करती नजर आएंगी।
इसमें वेदांग रैना आलिया के भाई के रायल में हैं, वेदांग नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में मनोज पाहवा भी हैं, जो आलिया के पिता की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

