अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इसके बावजूद श्रद्धालु अब भी जमकर दान कर रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर का खजाना हर दिन बढ़ता जा रहा है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमें एफसीआईए से प्रमाण पत्र भी मिल गया है और अब हमें विदेशों से पैसा मिलना शुरू हो गया है.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”रामला कोश को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.” मैं कहना चाहता हूं कि भगवान रामलला को कोश जहां पर भी कुबेर सेवा लगातार बढ़ रही है। समर्पण के समय जितनी निधि एकत्रित हुई थी। यह उससे भी ज्यादा बढ़ रहा है. अब मंदिर तो पूरा हो गया है, लेकिन निधि बरकरार है।”
विदेशों से भी आ रहा है चंदा
स्वामी गोविंद गिरि ने विदेश से मिलने वाले चंदे के बारे में कहा कि विदेश से आने वाले पैसे के लिए एफसीआरए की अनुमति जरूरी है. हम इसका अपवाद नहीं बनना चाहते थे। ट्रस्ट के तीन साल बाद हमने भी आवेदन दाखिल किया जिसके बाद हमें एफसीआरए से सर्टिफिकेट मिल गया और अब उसके मुताबिक हमें विदेश से भी पैसा मिलना शुरू हो गया है. विदेशों से कितना पैसा आया?