Posted By : Admin

Lok Sabha: नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शकदीर्घा से कूदे 2 अज्ञात लोग , मच गई अफरा-तफरी

संसद की सुरक्षा में बड़ी गलती का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े। दोनों व्यक्तियों के घर में घुसते ही हंगामा मच गया। इसी दौरान दोनों लोगों ने कुछ छिड़कना शुरू कर दिया. संसद के अंदर फैला पीला धुआं.

संसद के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आये. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को काबू में कर लिया। इस हंगामे के दौरान कई सांसद सदन से बाहर आ गए. यह मामला तब सामने आया है जब आज संसद पर हमले की 22वीं बरसी है.

सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनमें से एक मेज फेंककर आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उन्हें घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद पड़े

कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदे लोगों ने कोई ऐसा पदार्थ छिड़क दिया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि दो लोग सदन में कूद पड़े. समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदे और अपने जूते से कुछ ऐसा निकाला. जिससे गैस का रिसाव होने लगा.

उन्होंने कहा कि यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस नहीं थी। हमें संसद की सुरक्षा में गंभीर से गंभीर खामी दिख रही है.’ इस तरह कोई अपने जूते में बम रखकर आ सकता है. हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर और ध्यान देने की जरूरत है. यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक के कारण हुई

Share This