Posted By : Admin

सपना चौधरी ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ, बोली-UP में शो करने में अब नहीं लगता डर

यूपी के बलिया में इन दिनों दादरी मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी शामिल हुईं. इस दौरान सपना चौधरी ने प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

मीडिया से बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छे मुख्यमंत्री हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है.

सपना चौधरी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि पहले वह यहां शो करने से डरती थीं। सपना चौधरी बलिया में मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं.

उन्होंने आगे कहा कि जब वे यूपी में पहला शो करते थे, उस समय मैं यूपी में दंगे, दंगे और गुंडागर्दी देख रहा था, अब कोई बदलाव नहीं है, बहुत बदलाव आया है. मैं यूपी में सुरक्षित महसूस करता हूं.

Share This