Posted By : Admin

आत्मनिर्भरता के लिए चुनौतियों को अवसर में बदलें – स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ – मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को 34 वर्चुअल सभाओं में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। भाजपा के यूपी राज्य के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तीन दिन चलने वाली इन सभाओं का शुभारंभ करते हुए चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान किया।

चुकी देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते कोई भी सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगी हुई जिसके चलते पार्टी ने वर्चुअल सभा करके अपना सन्देश जनता तक पहुंचाने का काम किया सभाओ के पहले दिन अलग अलग स्थानों पर संबोधित करने वालों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और अनिल जैन समेत डेढ़ दर्जन से अधिक यूपी की योगी सरकार के मंत्री भी शामिल हुए। प्रत्येक आनलाइन सभा में सौ से सवा सौ लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के जिम्मेदार व्यक्ति भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने संवाद के जरिए सरकार की उपलब्धियों के अलावा कोरोना संकट से लड़ने को किए प्रयासों की जानकारी भी दी।

Share This