Posted By : Admin

Rajasthan : भजनलाल शर्मा आज लेंगे राजस्थान के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता रहेंगे मौजूद  

भजनलाल शर्मा शुक्रवार यानी आज यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि संविधान सभा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भजन लाल को सीएम पद के लिए चुनने के साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है.

शपथ ग्रहण समारोह में शर्मा के साथ ये दोनों नेता भी शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे.

दोपहर 12 बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है.

Share This