Posted By : Admin

भारतीय विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता बने रणधीर जायसवाल 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार (3 जनवरी) को रणधीर जयसवाल को नया प्रवक्ता नियुक्त किया है। अब तक विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता का पद संभाल रहे अरिंदम बाग को नई जिम्मेदारी दी गई है. इस बात की जानकारी खुद अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा- ‘रणधीर जयसवाल ने आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.’

विभिन्न मुद्दों पर भारत के कट्टर समर्थक अरिंदम बागची को भारत सरकार ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में देश के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। अरिंदम बागची 1995 बैच के आईएफएस हैं, वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

वहीं, विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता बनाए गए 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी रणधीर जयसवाल न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत थे. उन्होंने मौजूदा प्रवक्ता अरिंदम बाग की जगह क्यों ली है? अब रणधीर जयसवाल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर सभी मामलों में भारत का पक्ष रखेंगे.

Share This