Posted By : Admin

भक्तों के बीना शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

नई दिल्ली – पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से गुजर रही है इसी के साथ देश में पिछले दो महीने से लॉक डाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद चल रहे है हालाँकि 8 जून से सभी धर्मिक स्थलों को खोलने का आदेश हो गया है लेकिन पुरे एहतियात के साथ लेकिन भक्त सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर जाने से बच रहे हैं।

इस महामारी के बीच ही गुजरात के मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। महामारी के चलते कुछ गिने-चुने लोग ही यात्रा में शामिल हो सके। शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा की शुरुआत हुई। रथयात्रा का पहला पड़ाव जलयात्रा से शुरू हुआ। ट्रस्टी, मंदिर के महंत समेत करीब 11 लोगों की उपस्थिति में जलयात्रा की शुरुआत हुई। जलयात्रा में राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे।

इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा में आम भक्त शामिल नहीं हो पा रहे हैं। भक्त टीवी कार्यक्रम की माध्यम से भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर सकेंगे।

Share This