Posted By : Admin

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र की ओर एक रहस्यमय बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जहां 2024 में इस तरह की पहली लॉन्चिंग है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस लॉन्च की पुष्टि की है लेकिन हथियार बहुत दूर तक उड़ जाएगा, इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी मांग जारी की गई है। जापान के रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च किए गए बैलिस्टिक मिशन का पता दिया है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि 18 दिसंबर 2023 को उत्तर कोरिया का सबसे उन्नत हथियार ह्वासॉन्ग-18, सॉलिड जेट वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद यह उत्तर कोरिया का पहला मिशन लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि ह्वासॉन्ग-18 को अमेरिका पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Share This