Posted By : Admin

एलन मस्क को पीछे छोड़ बर्नार्ड अरनॉल्ट बनें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

एलोन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायी नहीं हैं, फ्रांसीसी अरबपति और लुई वुइटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। इस खबर के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ घट गई है।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 अरब डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 अरब डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपये) है। इसके साथ ही जेफ बेजोस करीब 15.04 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में टॉप टेन में भारत का कोई भी अरबपति शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 104 अरब डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अडानी लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं, जहां उनकी नेटवर्थ 75 अरब डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपये) है।

Share This